< Back
अन्य
कन्नौज : सास और पत्नी की गर्दन हंसिए से काटने के बाद युवक पहुंचा थाना, कबूला गुनाह
अन्य

कन्नौज : सास और पत्नी की गर्दन हंसिए से काटने के बाद युवक पहुंचा थाना, कबूला गुनाह

Swadesh Digital
|
21 Aug 2020 11:12 AM IST

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में घरेलू कलह के चलते युवक ने पत्नी और घर आई सास की गर्दन हंसिए से काटी और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर युवक ने कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कुबूल कर लिया। उसके मुंह से डबल मर्डर की बात सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। कलक्ट्रेट से सटे गांव में डबल मर्डर से शहर में भी सनसनी फैल गई।

हौदापुर्वा निवासी पवन उर्फ मुरारी (25) शुक्रवार तड़के सदर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया की उसने अपनी सास और पत्नी की हत्या कर दी है। उसने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो रही थी, सास ने टोका तो तैश में आकर दोनों पर हंसिया से हमला कर दिया। उसने बताया कि कानपुर की रहने वाली सास कलावती (65) और पत्नी सविता ( 24) से पहले मारपीट हुई और फिर उसने हंसिए से हमला कर दोनों को छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस युवक से हत्याकांड से जुड़ी और भी जानकारी जुटाने ने जुटी है।

Similar Posts