< Back
अन्य
Kamalnath

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से दाखिल किया नामांकन

अन्य

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से दाखिल किया नामांकन, रैली कर हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे कलक्ट्रेट

स्वदेश डेस्क
|
26 Oct 2023 7:03 PM IST

छिंदवाड़ा। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश भर में उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलाथ ने नामांकन दाखिल किया।स दौरान उनके साथ सांसद नकुलनाथ और उनकी पुत्रवधू प्रिया नाथ भी मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस को सीट मिलने के सवाल पर कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं कि मैं यह तय करूंगा की कितनी सीट आएगी।

इससे पहले पूर्व सीएम ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। उनकी नामांकन रैली श्याम टॉकीज के श्री राम मंदिर से शुरू हुई और छोटी बाजार होते हुए मानसरोवर कांप्लेक्स पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा राज में त्रस्त है । यह चुनाव हमारा नहीं बल्कि जनता का है जनता अपना भविष्य खुद सुरक्षित करेगी।

Similar Posts