< Back
अन्य
मटौंध व कालिंजर पुलिस ने तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
अन्य

मटौंध व कालिंजर पुलिस ने तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
23 Jan 2022 8:22 PM IST

बांदा। मटौंध व कालिंजर पुलिस ने अलग-अलग दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आपरेशन क्लीन के तहत थाना मटौंध पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के लिए आपरेशन क्लीन के तहत रविवार को थाना मटौंध पुलिस द्वारा जितेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र जगत प्रसाद निवासी भूरागढ़, थाना मटौंध को एक अदद् अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद् जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

चौकी प्रभारी भूरागढ़ उपनिरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया है। इसी तरह कालिंजर थाना पुलिस ने रंजीत वर्मा निवासी मसनी रक्सी को शनिवार को ढोलबजा गांव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। 19 जनवरी की रात को मसनी निवासी महेश के घर चोरी हुई थी। इसकी तहरीर 21 तारीख को थाने में दी गई थी। आरोपित रंजीत वर्मा को चोरी हुए सामान व एक अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Similar Posts