< Back
अन्य
गर्भवती पत्नी को पति ने ट्रेन से धकेला, हालत गंभीर
अन्य

गर्भवती पत्नी को पति ने ट्रेन से धकेला, हालत गंभीर

Swadesh News
|
22 March 2022 7:22 PM IST

काफी दिनों से पति व उसकी माँ कर रहे थे प्रताड़ित

गोण्डा / वेब डेस्क शहर जाकर नौकरी करने के बहाने जा रहे पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से धकेल कर जान से मारने का प्रयास किया।गंभीर हालत में गर्भवती महिला को पुलिस ने अस्पताल भेजकर इलाज कराना शुरू किया व संबंधित प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया है। घटना नबाबगंज थानाक्षेत्र के चौकी क्षेत्र कटरा बाजार की है जहां रेलवे लाइन के बगल एक महिला गंभीर हालत में घायल मिली। आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घायल महिला नेहा शर्मा निवासी लुधियाना पंजाब के अनुसार उसने अयोध्या जनपद के बीकापुर खजुरहट निवासी ज्ञानचंद से प्रेम विवाह किया था।

शादी के बाद पति अपने गांव आकर रहने लगा जहां वह अपनी मां के कहने से काफी प्रताड़ित करता था व मरता पीटता था।प्रताड़ित महिला पांच माह की गर्भवती भी थी जिसने घटना के एक दिन पहले प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह का प्रयास भी किया। लोगों के समझाने बुझाने के बाद उसने आत्मदाह नही किया।उसके पति ने नौकरी करने के बहाने लखनऊ जाकर रहने के लिए पत्नी को तैयार किया व रास्ते मे ट्रेन में सफर के दौरान जब उसे उल्टी आयी तो पति ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। बेहोश होने पर पत्नी को ट्रेन से नीचे धकेल दिया। वहीं घटना के संबंध में सीओ सदर लक्ष्मीकांत ने बताया कि महिला का इलाज जिला महिला अस्पताल में चल रहा है।महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिए गया है।

Related Tags :
Similar Posts