< Back
अन्य
हिंदू एकता महाकुंभ कल से, आयुक्त व डीआइजी ने किया निरीक्षण
अन्य

हिंदू एकता महाकुंभ कल से, आयुक्त व डीआइजी ने किया निरीक्षण

स्वदेश डेस्क
|
13 Dec 2021 8:24 PM IST

बांदा। चित्रकूट की पावन धरती पर कल बुधवार को हिंदू एकता महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आयुक्त व आईजी चित्रकूटधाम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए हैं।

आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण, जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल बेड़ी पुलिया पहुंचकर आयोजित स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने पेयजल, विद्युत, मोबाइल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सेफ हाउस, यज्ञशाला, भोजनालय कक्ष, वीआईपी सड़क मार्ग आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी कार्यक्रम संयोजक रामचंद्रदास, जय महाराज से जानकारी की।

आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा ने नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई निरीक्षक केके शुक्ला को निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें। मोबाइल शौचालयों की भी नियमित सफाई टीम लगाकर कराते रहें। स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। पूरे मेला क्षेत्र की सड़कों की भी अच्छी तरह से साफ सफाई करा दिया जाए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान आरएस मिश्रा को निर्देश दिए कि टैंकरों के माध्यम से पार्किंग स्थल, कार्यक्रम के आसपास सभी जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य करा दी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से कहा कि 15 दिसंबर 2021 को हिंदू एकता महाकुंभ का कार्यक्रम बहुत बड़ा है। यहां पर कानून व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय सहित संबंधित अधिकारी सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के सुनील सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Tags :
Similar Posts