< Back
अन्य
ईडी ने इत्र कारोबारी पर कसा शिकंजा, PMLA के तहत दर्ज किया केस
अन्य

ईडी ने इत्र कारोबारी पर कसा शिकंजा, PMLA के तहत दर्ज किया केस

स्वदेश डेस्क
|
2 Aug 2022 5:52 PM IST

कन्नौज। इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब ईडी का शिकंजा कस गया है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा डीडीजीआई और डीआरआई की ओर से पीयूष पर दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में दर्ज हुआ है।

ईडी के एक अधिकारी के अनुसार पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पीयूष जैन के आवास और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। जांच के बाद संपत्तियों को अटैच करने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि, डाॅयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद ने पिछले वर्ष पीयूष के कानपुर और कन्नौज के आवास पर छापेमारी की थी। जिसमें 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था। 31.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने इत्र कारोबारी पर एफआईआर दर्ज किया था।

Related Tags :
Similar Posts