< Back
अन्य
सुल्तानपुर में डीएसपी की डॉक्टर पत्नी ने लगाई फांसी, 4 महीने पहले हुई थी लवमैरिज
अन्य

सुल्तानपुर में डीएसपी की डॉक्टर पत्नी ने लगाई फांसी, 4 महीने पहले हुई थी लवमैरिज

स्वदेश डेस्क
|
1 April 2022 1:15 PM IST

सुल्तानपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा के आवास में उनकी पत्नी मोनिका पांडे (30) पुत्री स्वर्गीय राकेश पांडे निवासी गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। दोनों ने पिछले साल 7 दिसंबर को लखीमपुर खीरी में कोर्ट मैरिज की थी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोनिका पांडे लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थीं। उनके परिवार में एक भाई एवं मां हैं। दोनों को सूचित किया गया है। परिवार की तहरीर के मुताबिक आगामी कार्रवाई होगी।

Similar Posts