< Back
अन्य
हरदोई: गर्रा नदी में ट्रक गिरने से चालक व दो सिपाहियों की मौत
अन्य

हरदोई: गर्रा नदी में ट्रक गिरने से चालक व दो सिपाहियों की मौत

Swadesh Lucknow
|
6 May 2021 6:00 PM IST

एसपी अनुराग वत्स के अनुसार, चोरी का ट्रक बरामद कर क्राइम ब्रांच की टीम वापस आ रही थी। अचानक नदी में गिरने के बाद ट्रक चालक की डूबकर मौत हो गई।

हरदोई: जनपद में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। पाली थानाक्षेत्र के गर्रा पुल पर रेलिंग तोड़कर एक ट्रक नदी में जा गिरा।

एसपी अनुराग वत्स के अनुसार, चोरी का ट्रक बरामद कर क्राइम ब्रांच की टीम वापस आ रही थी। अचानक नदी में गिरने के बाद ट्रक चालक की डूबकर मौत हो गई। एक सिपाही भूपेंद्र भारद्वाज का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे सिपाही श्रवण जायसवाल का शव लापता है।




घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी कपिल देव सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक व कांस्टेबल भूपेंद्र भरद्वाज का शव बरामद हो गया है। जबकि सिपाही श्रवण जायसवाल की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने अपने जांबाज सिपाहियों के लिए दुख प्रकट करते हुए बताया कि थाना शाहाबाद में चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसी की तलाश में दोनों सिपाही प्रति की बरामदगी कर हरदोई आ रहे थे, तभी गर्रा पुल पर एक दुखद घटना घट गई। उन्होंने बताया सिपाहियों के परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है तथा आगे की जो भी कार्यवाही होगी वह की जा रही है।

Similar Posts