< Back
अन्य
ब्रजेश प्रजापति का हुआ विरोध, सपा का तिंदवारी प्रत्याशी बदलने की मांग
अन्य

ब्रजेश प्रजापति का हुआ विरोध, सपा का तिंदवारी प्रत्याशी बदलने की मांग

स्वदेश डेस्क
|
27 Jan 2022 6:58 PM IST

बांदा। तिंदवारी विधानसभा के निवर्तमान विधायक ब्रजेश प्रजापति दल बदल के तहत सपा में शामिल हो गए। उनको तिंदवारी विधानसभा से तिंदवारी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। उक्त घोषणा के बाद निवर्तमान विधायक ब्रजेश प्रजापति जैसे ही चिल्ला कस्बे आए वैसे ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर उनके विरोध में नारेबाजी की। काले झंडे दिखाए।


ब्रजेश प्रजापति गो बैक जैसे नारे लगे। इसमें लोगों और समर्थकों के बीच काफी देर नोकझोक होती रही। जिससे गरम महौल बना रहा।इस घटना के बाद तिंदवारी विधानसभा के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व कई समर्थक उनके टिकट बदलने की मांग करते रहे। कहा कि यदि शीर्षस्थ पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते तो वह इनके विरोध में मतदान करने की बात कही। विधायक जी ये पब्लिक है ये सब जानती है। नेता जी अब समझ नहीं पा रहे कि खुद को जिंदाबाद समझ लूं या मुर्दाबाद। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि विधायक ने सत्ता के नशे में अपने नंबर बढ़ाने के लिए कई उत्तेजनात्मक बयान दिए थे। नेता जी के अनोखे स्वागत की ऐसी वीडियो वायरल होने पर चर्चाओं का बाजार गरम है।

Similar Posts