< Back
अन्य
बाराबंकी: बालिका के अपहरण का प्रयास, 1 गिरफ्तार, 1 फरार
अन्य

बाराबंकी: बालिका के अपहरण का प्रयास, 1 गिरफ्तार, 1 फरार

Swadesh Lucknow
|
17 April 2021 8:12 AM IST

समझदारी का परिचय देते हुऐ बालिका ने जाने से साफ मना कर दिया। यह बात परिजनो को मालूम हुई तो किसी अनहोनी के भय से पुलिस में शिकायत की।

बाराबंकी: घर के बाहरी हिस्से में दुकान की रखवाली कर रही बालिका को बहला फुसला कर दो युवको ने अपहरण की कोशिश की गयी थी। बालिका की सूझबूझ से गलत मकसद में नाकामयाब होने पर फरार हुऐ वैन सवार दोनों आरोपियो की पुलिस तलाश में जुट गयी थी। जिसमें शुक्रवार को एक आरोपी गिरफ्त में आ गया है।



उक्त प्रकरण कोतवाली नगर के मोहल्ला कटरा में ज्वैलर्स की दुकान का है। जिसमे परिजनो की गैर मौजूदगी में बैठी 11 वर्षीय बालिका को दो वैन सवार युवक उसके पिता की तबियत खराब बता कर साथ चलने को कहने लगे। लेकिन समझदारी का परिचय देते हुऐ बालिका ने जाने से साफ मना कर दिया। यह बात परिजनो को मालूम हुई तो किसी अनहोनी के भय से पुलिस में शिकायत की।

सीओ सिटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैन के साथ एक युवक की हिरासत में लिया है। पकड़े गये युवक से पूछताछ में पुलिस का कहना है दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जबकि पकड़े गया आरोपी कह रहा है की बालिका से उसने कोई भी बात नहीं की। दूसरे आरोपी के सामने आने के बाद ही पुलिस गलत सही का निर्णय कर सकेगी।

Similar Posts