< Back
अन्य
ऑपरेशन क्लीन के तहत दो तमंचा, चाकू के साथ गिरफ्तार
अन्य

ऑपरेशन क्लीन के तहत दो तमंचा, चाकू के साथ गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
20 Jan 2022 7:10 PM IST

बांदा। यूपी-एमपी बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान गिरवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के पास से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, दो अदद नाजायज चाकू व चोरी की एक सोलर बैटरी बरामद।

पुलिस अधीक्षक बादां के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अराजक तत्वों पर रोक लगाई जा सके। इसी क्रम में गुरुवार को थाना गिरवां पुलिस द्वारा यूपी एमपी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के पास से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद नाजायज चाकू व चोरी की एक सोलर बैटरी बरामद।'

पुलिस ने बताया कि इरफान खान पुत्र छोटे खां निवासी ईदगाह के पास अलीगंज थाना कोतवाली नगर बांदा, जावेद पुत्र किफायत उल्ला निवासी खूंटी चौराहा अलीगंज थाना कोतवाली नगर बांदा पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Related Tags :
Similar Posts