< Back
अन्य
सुल्तानपुर: पहली बारिश में ही बह गया मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
अन्य

सुल्तानपुर: पहली बारिश में ही बह गया मुख्यमंत्री का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

Swadesh Lucknow
|
26 May 2021 8:12 PM IST

बारिश के चलते एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई है और रेलिंग तथा फुटपाथ की मिट्टी भी बह गई है। इतना ही नहीं निर्माणाधीन हाइवे पर कई मीटर सड़क भी बह गई है। बिन मौसम हुई बारिश के चलते हुये नुकसान से जहां अधिकारी सकते में हैं वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है।


सुलतानपुर (ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि'): पिछले दिनों हुई बारिश ने प्रदेश सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' के निर्माण की पोल खोल दी है। बारिश के चलते एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई है और रेलिंग तथा फुटपाथ की मिट्टी भी बह गई है। इतना ही नहीं निर्माणाधीन हाइवे पर कई मीटर सड़क भी बह गई है। बिन मौसम हुई बारिश के चलते हुये नुकसान से जहां अधिकारी सकते में हैं वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है।

ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी समय समय पर इसका निरीक्षण करने आते रहते हैं। लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार की इसी वर्ष इसपर यातायात शुरू करने की योजना भी है। लेकिन पिछले दिनों हुई दो दिनों की बारिश ने इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य और गुणवत्ता का सच बयां कर दिया है। बारिश के चलते सुलतानपुर जनपद के कुवांसी और हलियापुर के बीच एक्सप्रेस वे की बीम दरक गई है।

इतना ही नही अंडर पास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी भी बह जाने से हड़कम्प मचा हुआ है। बारिश के चलते निर्माणाधीन हाइवे पर कई मीटर सड़क भी बह गई है। इन सब के कारण कार्यदाई संस्था यूपीडा के अधिकारी सकते में हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि हड़बड़ी में कराए गए गुणवत्ताहीन काम के कारण ऐसा हुआ है। आसपास के लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मिट्टी की पटाई के समय उसमें ज्यादा से ज्यादा पानी डालकर छोड़ना चाहिए था। उसके बाद रोलर चलाकर मिट्टी और पटाई करनी चाहिये थी। इसके बाद उस पर लेबल करवाना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। फिलहाल बारिश समाप्त होते ही वहां निर्माण कार्य शुरू कर दोबारा मरम्मत करवाई जा रही है।

पूर्व सपा विधायक ने कहा-'मुख्यमंत्री के दबाव के कारण खराब हुई गुणवत्ता'

पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने स्वदेश से कहा कि 'आगामी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों पर जल्दी काम पूरा करने का दबाव डाला जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। अभी बारिश ठीक से शुरू भी नहीं हुई और इस एक्सप्रेस वे की ढेर सारी कमियां सामने आ गईं हैं आगे न जाने क्या होगा। सरकार को चाहिए कि एक्सप्रेस वे के मानक को दरकिनार न होने दे। अन्यथा सपा सरकार बनने पर गुणवत्ता और मानक की जांच कराके दोषियों को दण्डित कराया जायेगा।

डीएम ने कहा असामान्य बात नहीं

जिलाधिकारी सुलतानपुर ने बताया कि 'निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर बारिश के चलते कटान की सूचना मिली है। यह कोई असामान्य बात नहीं है। पहली दूसरी बारिश में ऐसा होता रहता है। वहां के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि पब्लिक और ट्रांसपोर्ट के लिये खोलने से पहने उसके सारे मानक पूरे कर लिये जाएंगे।

Similar Posts