< Back
अन्य
अब्बास अंसारी की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव प्रचार के दौरान बड़बोलेपन पर हुआ था मुकदमा दर्ज
अन्य

अब्बास अंसारी की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव प्रचार के दौरान बड़बोलेपन पर हुआ था मुकदमा दर्ज

स्वदेश डेस्क
|
12 March 2022 7:17 PM IST

मऊ। चुनाव जीतने के साथ ही मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ रहीं है। बड़े बोलेपन के मामले में चार धाराएं और बढ़ाई गई है। स्पष्ट हो कि थाना कोतवाली के अंतर्गत पहाड़पुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने बयान दिया था कि उनकी अखिलेश यादव से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के 6 महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे, साथ ही उनका हिसाब-किताब किया जाएगा।

इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए उनके ऊपर 24 घंटे का प्रचार में रोक लगाने के साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस बयान के बाद अब्बास अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उस समय दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे चुनाव जीतने के साथ ही अलग से और 4 धाराएं बढ़ा दी गई है। फिलहाल चुनाव तो अब्बास जीत गए हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं बनी।

मीडिया पर लगाया बयान से छेड़छाड़ का आरोप -

इसलिए उनके सुर बदल गए और मीडिया पर ही उनके बयान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते वह नजर आ रहे हैं। हेट स्पीच मामले में 3 मार्च की रात में कोतवाली पुलिस ने अब्बास अंसारी पर 171 H और 506 IPC की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। अब चार और धाराएं 186, 189, 153 A और 120B बढ़ाई गईं हैं। 15 मार्च को जो शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो अब्बास अंसारी पर जल्द ही बड़ी कार्यवाई हो सकती है. मुकदमों की संख्या बढ़ने से संकेत मिल रहे हैं।

Similar Posts