< Back
अन्य
बसपा ने तिंदवारी विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी, जयराम सिंह को दिया टिकट
अन्य

बसपा ने तिंदवारी विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी, जयराम सिंह को दिया टिकट

स्वदेश डेस्क
|
12 Jan 2022 6:51 PM IST

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तिंदवारी विधानसभा से जयराम सिंह बछेउरा को बसपा पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया गया है। उक्त जानकारी जयराम सिंह के निज निवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने यह घोषणा की। बसपा के इस प्रत्याशी की घोषणा आग के धुएं की तरह शहर से लगाकर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच गई और विधानसभा की राजनीति में हलचल सी आ गई।

तिंदवारी विधानसभा जिले की उन विधानसभाओं में हैं जहां से चुनाव लड़कर राजनेता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुख्य रूप से बसपा के सदर विधानसभा के प्रत्याशी धीरज राजपूत, नरैनी बसपा प्रत्याशी गयाचरन दिनकर के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा, पार्टी के जिला महासचिव रामसेवक प्रजापति, पीसी कुशवाहा, अयूब खां व अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Similar Posts