< Back
अन्य
जौनपुर : मृतक शिक्षिका के घर पहुंचे बीएसए, दिया बकाये वेतन का चेक
अन्य

जौनपुर : मृतक शिक्षिका के घर पहुंचे बीएसए, दिया बकाये वेतन का चेक

Swadesh Lucknow
|
25 May 2021 4:04 PM IST

कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षिका के पैतृक गांव पटैला में सोमवार को पहुंचे बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मृत शिक्षिका के बकाए वेतन का चेक उसके पति को सौंपते हुए संवेदना जाहिर की।

खुटहन (जौनपुर): कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षिका के पैतृक गांव पटैला में सोमवार को पहुंचे बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मृत शिक्षिका के बकाए वेतन का चेक उसके पति को सौंपते हुए संवेदना जाहिर की। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव भी मौजूद रहे। वहीं शिक्षक संगठन ने मृत शिक्षको व शिक्षा मित्र के स्वजनों को पचास पचास हजार रूपये का सहयोग किया।

कंपोजिट विद्यालय ओइना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका कल्याणी देवी अग्रहरि के पति दीपक अग्रहरि का आरोप था कि वह चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना पाॅजिटिव हो गई। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके घर पहुंचे बीएसए ने वेतन बकाये का एक लाख छानबे हजार पांच सौ का चेक सौंपा।

इसके अलावा फतेहगढ़ गांव निवासी दिवंगत प्रधान अध्यापिका पुष्पा सिंह, डेहरी गांव निवासी मृत शिक्षक राजबहादुर यादव, बिसुनपुर गांव निवासी हरिमोहन यादव तथा बद्दोपुर गांव निवासी मृत शिक्षा मित्र अनीता यादव के स्वजनो को संगठन ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर राजकुमार यादव, अरविंद यादव, मेवालाल यादव, प्रमोद यादव, वीरेन्द्र मौर्या, शशिकांत, जयप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, आलोक, मिठाई लाल आदि संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar Posts