< Back
अन्य
लखीमपुर : घाघरा नदी में नाव पलटी, 10 लोग बहे, राहत कार्य जारी
अन्य

लखीमपुर : घाघरा नदी में नाव पलटी, 10 लोग बहे, राहत कार्य जारी

स्वदेश डेस्क
|
20 Oct 2021 1:52 PM IST

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के घाघरा नदी में नाव पलटने से आज बड़ा हादसा हुआ है।जिसमें 10 लोगों के डूबनें की खबर है। हालांकि यह संख्या घट बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी भी राहत कार्य जारी है और मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाए। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के भी निर्देश दिये हैं।बताते चलें कि

Similar Posts