< Back
अन्य
भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
अन्य

भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

स्वदेश डेस्क
|
9 Jan 2022 4:53 PM IST

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी।सांसद गांधी ने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में सतर्कता बरतने की खास जरूरत है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग, उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं को एहतियात बरतने की सलाह दी।

विगत पांच और छह जनवरी को वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के कई गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया था। इसके बाद वे दिल्ली लौटे तो कोरोना के लक्षण दिखने पर कोरोना जांच करायी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद ने कोरोना संक्रमित होने की सूचना न केवल अपने सोशल साइट्स से शेयर की है बल्कि अपने संपंर्क में आए सभी लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Related Tags :
Similar Posts