< Back
अन्य
अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़ा बजरंग दल का नाम, विश्व हिन्दू परिषद ने कही ये.. बात
अन्य

अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़ा बजरंग दल का नाम, विश्व हिन्दू परिषद ने कही ये.. बात

स्वदेश डेस्क
|
17 April 2023 12:01 AM IST

प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि कल शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उस समय हुई जब दोनों आरोपियों को रेग्युलर चेक आप के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोलियां बरसा दी। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गए। हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने धार्मिक नारे लगाते हुए सरेंडर कर दिया।





हत्यारों द्वारा धार्मिक नारे लगाने के कारण सोशल मीडिया पर इनका नाम बजरंग दल से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही इस अफवाह का विश्व हिंदू परिषद ने खंडन किया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने रविवार को कहा, "अतीक अहमद की हत्या में बजरंग दल का नाम लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है जो पूर्णतः भ्रामक है।" वीएचपी ने लिखा, "हत्या करने वाले कौन हैं इसकी जांच यूपी सरकार करा रही है। सत्य सामने आ ही जाएगा।"

Similar Posts