< Back
अन्य
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला गिरफ्तार
अन्य

उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
28 Sept 2023 3:44 PM IST

प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया। सद्दाम, माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है।

यूपी एसटीएफ के मुताबिक सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था। सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद प्रयागराज जिले के ग्राम हटवा उपरहार का निवासी है। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए माफिया अतीक और अशरफ विगत 15 अप्रैल को प्रयागराज में एक हमले में मारे गए थे।

यूपी एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने महीनों से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। इसके बाद सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एसटीएफ उसे बरेली के थाना बिथरी चैनपुर लेकर पहुंची है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Related Tags :
Similar Posts