< Back
अन्य
बहराइच: कतर्नियाघाट के जंगल में घूमता कैमरे में कैद हुआ बाघ
अन्य

बहराइच: कतर्नियाघाट के जंगल में घूमता कैमरे में कैद हुआ बाघ

Swadesh Lucknow
|
24 April 2021 9:20 PM IST

एक पर्यटक ने अपना कैमरा क्लिक कर अविस्मरणीय पल को कैमरे में कैद कर लिया। 10 मिनट बाद बाघ के जंगल में जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। सभी ने रोमांच का भी अनुभव किया।

बहराइच: हरियाणा के गुरुग्राम से कतर्नियाघाट जंगल भ्रमण पर आए पर्यटकों को सुबह जंगल भ्रमण के दौरान बंधा रोड पर सामने बाघ दिख गया। पर्यटक वाहन के सामने अचानक बाघ के आने से वाहन में सवार पर्यटक पल भर को सहम गए। हलांकि एक पर्यटक ने अपना कैमरा क्लिक कर अविस्मरणीय पल को कैमरे में कैद कर लिया। 10 मिनट बाद बाघ के जंगल में जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। सभी ने रोमांच का भी अनुभव किया।

हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अक्षय सिंह अपने परिवार के साथ कतर्नियाघाट जंगल में भ्रमण पर आए थे। 23 अप्रैल को कतर्नियाघाट के नेचर गाइड इम्तियाज अली पर्यटकों को जंगल भ्रमण करा रहे थे। कतर्नियाघाट जंगल में सभी जिप्सी वाहन से भ्रमण कर रहे थे। बंधा के पास एक बाघ मार्ग पर विचरण करते हुए अचानक पर्यटक वाहन के सामने आ गया। बाघ को देखकर पर्यटक सहम गए। बाघ के पीछे कुछ दूरी पर हिरन भी खड़े थे। दूर से ही वाहन पर मौजूद पर्यटक ने बाघ के चित्र को कैमरे में कैद किया। सभी बाघ को देखकर रोमांचित हुए।

अक्षय कुमार ने बताया कि जंगल में बाघ को देखकर अपने को वह काफी सौभाग्यशाली मान रहे है। नेचर गाइड इम्तियाज ने बताया कि बंधा रोड पर अक्सर बाघ दिख जाते हैं। जिससे पर्यटक अपने को सौभाग्य शाली मानते हैं। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि यह काफी सुखद पल है़। पर्यटकों को बाघ का दिखना तो उनके लिए अविस्मरणीय क्षण है़ ही प्रकृति प्रेमियों के लिए भी सुखद संदेश है़। साबित होता है़ कि कतर्नियाघाट में बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है़।

Related Tags :
Similar Posts