< Back
अन्य
मतदान डयूटी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 56 कर्मी
अन्य

मतदान डयूटी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 56 कर्मी

स्वदेश डेस्क
|
29 Jan 2022 10:08 PM IST

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को पं.जेएन कालेज में आयोजित किया गया। कोड संख्या-1 से क्रमांक 800 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोड संख्या-800 से 1600 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 22 व दूसरी में 35 कुल 57 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने के कारण तत्काल स्पष्टीकरण उनके कार्यालयाध्यक्षों के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि अनुपस्थित कर्मी 31 जनवरी को द्वितीय पाली में दो बजे से प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस पाली में अनुपस्थित रहने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विभिन्न कमरों में प्रशिक्षणरत कर्मियों से बातचीत कर समस्याएं जानी।

Related Tags :
Similar Posts