< Back
अन्य
गोरखपुर: व्हाट्सएप से दर्ज हुए 25 शिकायत
अन्य

गोरखपुर: व्हाट्सएप से दर्ज हुए 25 शिकायत

Swadesh Lucknow
|
24 April 2021 12:13 AM IST

कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने लोगों को घर से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया था।

गोरखपुर: कोरोना महामारी वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। सुरक्षा के दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी पहल पर आम जनता द्वारा दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था। शुक्रवार को व्हाट्सएप के जरिए 25 समस्या दर्ज हुई। कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने लोगों को घर से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया था।

शुक्रवार को जनपद में लोगों से कुल 25 शिकायते प्राप्त हुई।आडियों व वीडियों काल के माध्यम से पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी, थानों पर थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनता की समस्याओं को सुनी गई। दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। समस्या के निस्तारण के बाद ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए सूचित किया जाएगा है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को मामले के शीघ्र निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है।

Similar Posts