< Back
मथुरा
वृंदावन: पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा कर जनता ने किया स्वागत
ग्वालियर
मथुरा

वृंदावन: पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा कर जनता ने किया स्वागत

स्वदेश डेस्क
|
17 April 2020 5:21 PM IST

मथुरा। देश भर में लॉकडाउन एवं कोरोना आपदा के बीच जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों के साथ जगह -जगह अभद्र व्यवहार करने की खबर सामने आ रही है। वहीँ भगवन कृष्ण की प्रिय नगरी वृन्दावन में एक बार फिर लोगों ने इस आपदा में पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे पुलिस वालों पुष्प वर्षा की।

आज शहर की छिपी गली में पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे, मथुरा गेट चौकी राजवीर सिंह, श्री बांकेबिहारी चौकी प्रभारी विपिन गौतम, एसआई अमित कुमार एवं अन्य स्टाफ ने वृंदावन की जनता लॉक डाउन का पालन करने के अपील की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के कार्यों से प्रसन्न वृंदावन वासियों ने फूल बरसा कर स्वागत कर पुलिस के प्रति लोगों ने अपनी कृतज्ञता जाहिर की। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने कहा लोक डाउन का पालन करें कोरोना वायरस को हराना है तो घरों में रहें।


Similar Posts