< Back
मथुरा
मथुरा रेल हादसा: दिल्ली‑आगरा गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित
मथुरा

मथुरा रेल हादसा: दिल्ली‑आगरा गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित

Swadesh Digital
|
21 Oct 2025 11:45 PM IST

मथुरा में कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल होने से दिल्ली‑आगरा ट्रेनों का संचालन बाधित, यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

मथुरा रेलवे हादसा: दिल्ली‑आगरा रूट थमा

मथुरा। त्योहार का मौसम है। परिवार से मिलना, खुशियाँ बांटना हर कोई तैयार है। लेकिन अचानक से एक हादसे ने इन तैयारियों को बाधित कर दिया है। मथुरा के पास एक कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई और उसका असर सीधे‑सीधे यात्रियों पर पड़ा है।

दिल्ली‑आगरा के रूट पर चलने वाली ट्रेन्स एक‑एक करके केंसिल हो गई, लोग स्टेशन पर घंटों इंतजार कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

मंगलवार की रात को, वृंदावन‑रोड और आझई रेलवे स्टेशन के बीच में एक कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। करीब 12 डिब्बे ने पटरी से उतर गए, ट्रैक और ओएचई (ओवरहेड बिजली लाइनों) तक क्षतिग्रस्त हो गई।


रेलवे द्वारा तुरंत बताया गया कि ये हादसे से दिल्ली‑मुम्बई और दिल्ली‑कोटा जैसी अहम रेल लाइनों को प्रभावित होंगी। घटना के बाद ट्रैक की मरम्मत शुरू हो गई।

यात्रियों की परेशानी

त्योहार पर यात्रा करने वाले लोग खुशी‑उत्साह में थे, लेकिन स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते‑करते थक गए। दिल्ली या आगरा की ओर जाने वाली गाड़ियाँ या तो रद्द हो गई, या फिर देर से चल रही हैं। एक यात्री ने बताया कि सुबह 7 बजे से वही इंतजार कर रहा है, लेकिन गाड़ी कब आएगी, इसका कोई भरोसा नहीं।

रेलवे ने बताया कि दिल्ली‑से आ रही ट्रेनों को अब सीधे मथुरा नहीं बल्कि टूंडला होकर लाया जा रहा है। इससे समय की बड़ी देरी हो रही है। भोपाल जाने वाली शताब्दी जैसी कई गाड़ियां रद्द कर दी गई।

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि कोयले से भरी मालगाड़ी की 12 वैग़न डिरेल हुई थीं। इसके कारण उपर‑डाउन पटरियों पर दिक्कत हो गई थी। रेलवे ने बताया कि झांसी और दिल्ली की ओर संचालन को बहाल कर लिया गया है। तीसरी व चौथी लाइन से गाड़ियां निकाली जा रही हैं। उप‑डाउन लाइन की समस्या कुछ ही घंटों में ठीक हो जाएगी।


फिलहाल, आगरा‑से दिल्ली की ओर ट्रेनों को वैकल्पिक रूट पर भेजा जा रहा है, जिससे काम तो चल रहा है, लेकिन सामान्य संचालन पूरी तरह नहीं हो पाया है।

Similar Posts