< Back
मथुरा
वृन्दावन : विद्युत् विभाग के कर्मचारियों ने गरीबों में बांटा राशन
ग्वालियर
मथुरा

वृन्दावन : विद्युत् विभाग के कर्मचारियों ने गरीबों में बांटा राशन

स्वदेश डेस्क
|
5 April 2020 5:05 PM IST

मथुरा। कोरोना के कारण पूरा देश लॉक डाउन है। जगह- जगह जरूरतमंद लोगों तक समाजसेवियों द्वारा भोजन सामिग्री व भोजन के पैकेट पहुंचाकर राहत मुहैया कराई जा रही है।इसी श्रखंला में आज रविवार की प्रातः वृन्दावन में रंगजी बगीचा स्थित विधुत विभाग के कार्यालय पर जरूरतमंद सौ परिवारों को निःशुल्क राशन सामिग्री वितरित की गई।राशन सामिग्री वितरण के इस कार्य में किसी समाजसेवी का नहीं, बल्कि विधुत विभाग के कर्मचारियों सहयोग व योगदान रहा है।

इस पुनीत संकल्प ने जरूरतमंद सौ परिवारों के घरों का चूल्हा जलवाने में अपनी महती भूमिका अदा की है।एसडीओ विकास शर्मा- हमारा देश है, जो गरीब देशों में गिनती होती है इसकी। काफी अधिक परिवार इसमें बाउंड्री लाइन से नीचे रहते हैं। जो अपने भरण पोषण के लिए डेली कमाने और खाने में विश्वास रखते हैं। जिस प्रकार देश में पीएम और प्रदेश में सीएम द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि कोई भी भूखा नहीं सोयेगा। उसी के चलते यह एक पहल की गई है।

Similar Posts