< Back
मथुरा
वृन्दावन : मिशन शक्ति का प्रथम चरण आरंभ हुआ
मथुरा

वृन्दावन : मिशन शक्ति का प्रथम चरण आरंभ हुआ

स्वदेश डेस्क
|
21 Oct 2020 9:04 PM IST

मथुरा/ वृन्दावन । धार्मिक नगरी वृंदावन में मिशन शक्ति के प्रथम चरण का आरंभ हुआ नारी एक रूप अनेक आगरा जोन के एडीजी एवं आईजी अजय आनंद ने कहा यह सरकारी मिशन नहीं जिसे हमें सिर्फ पूरा करना है। जहां महिलाएं डरे नहीं बल्कि निडर हो कर अपराधियों को मुंह तोड़ जवाब दें पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

पुलिस महानिरीक्षक सतीश गणेश ने कहा कि हमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रतीक जागरूक करने का क्रम अपने घर से ही शुरु करना पड़ेगा इस मौके पर जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर,अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा सिंह क्षेत्राधिकारी आरती सिंह सहित सहित समस्त चौकी प्रभारी व समाज सेविका महिलाएं व बालिकाएं इस कार्यक्रम में विदेशी महिलाओं ने भी पुलिस की सराहना की।

Similar Posts