< Back
लखनऊ
अयोध्या, अमेठी, चंदौली, इटावा, कन्नौज और बदायूं के जिलाधिकारी बदले…
लखनऊ

चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुंडे को अब अयोध्या की कमान: अयोध्या, अमेठी, चंदौली, इटावा, कन्नौज और बदायूं के जिलाधिकारी बदले…

Swadesh Digital
|
16 April 2025 11:54 AM IST

योगी सरकार ने देर रात किए 16 आईएएस के तबादले

लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार रात फिर से 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। इस कड़ी में आधा दर्जन जनपदों अयोध्या, अमेठी, चंदौली, इटावा, कन्नौज और बदायूं के जिलाधिकारी भी बदल गए हैं। चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुंडे को अब अयोध्या की कमान सौंपी गई है। निखिल आगरा में नगर आयुक्त का दायित्व संभाल चुके हैं। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग अब चंदौली के डीएम होंगे।

जौनपुर में बतौर सीडीओ तैनात सीलम सई तेजा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा अनंत को आयुष मिशन का निदेशक बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अब अमेठी के डीएम की कुर्सी संभालेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सीपू गिरी अब सहारनपुर के नगर आयुक्त होंगे।

आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा के सचिव पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को डीएम इटावा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को डीएम कन्नौज, इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर कर दिया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है। वहीं, काफी लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे राजकुमार की मुख्यधारा में वापसी हो गई है। उन्हें अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

Similar Posts