< Back
लखनऊ
योगी सरकार ने बीमार, दिव्यांग कर्मचारी और गर्भवती महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत
लखनऊ

योगी सरकार ने बीमार, दिव्यांग कर्मचारी और गर्भवती महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत

Swadesh Lucknow
|
7 May 2021 11:46 PM IST

सरकार ने समस्त सरकारी और निजी कम्पनियों को अपने कार्यालय में कार्यरत बीमार, दिव्यांग और महिला कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ: कोरोना की रफ़्तार पर विराम लगाने के लिये योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। सरकार ने समस्त सरकारी और निजी कम्पनियों को अपने कार्यालय में कार्यरत बीमार, दिव्यांग और महिला कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिये हैं।

सरकारी कार्यालयों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान की कठिन परिस्थितियों में बीमारी की रोकथाम के लिये 50 प्रतिशत कार्मिक क्षमता से ही काम लिया जाए।

सरकार की ओर से यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान लोगों का कम से कम मूवमेंट हो इसपर सरकार का पूरा जोर है। लोग अधिक से अधिक घरों में रहें और बीमारी की चपेट में न आएं इसके लिये उन्होंने सरकारी और निजी संस्थाओं से अपने यहां कार्यरत बीमार, दिव्यांग कर्मचारी और गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय न बुलाकर घर पर ही 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

कर्मचारियों के लिये दिये गये इस महत्वपूर्ण निर्णय से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। सड़क पर लोगों का आवागमन कम होगा। कार्यालयों में भीड़ नहीं होगी। इन प्रयासों से कोविड के संक्रमण से अधिक लोगों में फैलना कम होगा।

चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नियमों के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद कर सकेंगे राज्यकर्मी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी शासन की ओर से अनुमन्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नियमों के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद कर सकते हैं। कर्मचारियों को इससे बड़ी सहूलियत होगी।

Similar Posts