< Back
लखनऊ
योगी आदित्यनाथ को मिली गोली मारने की धमकी, युवक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लखनऊ

योगी आदित्यनाथ को मिली गोली मारने की धमकी, युवक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

स्वदेश डेस्क
|
18 April 2023 3:37 PM IST

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज गोली मारने की धमकी मिली है। बागपत के रहने वाले अमन राजा नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये धमकी दी है। कुछ लोगों ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए सीएमओ,. यूपी पुलिस, डीजीपी और गृह मंत्रालय को टैग कियाहै। जिसके बाद यूपी पुलिस एक्टिव हो गई है। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

बता दें की प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है। जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रयागराज में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. साथ ही इंटनेट भी बंद कर दिया गया है। वहीँ मुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसी बीच बागपत के एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी है। युवक ने यह धमकी फेसबुक पर पोस्ट कर दी है।

पहले भी मिल चुकी धमकी -

इससे पहले पिछले साल 9 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। उप्र पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर वाट्सएप मेसेज के जरिए जान से मरने की धमकी दी गई थी। इस धमकी में बम विस्फोट से मुख्यमंत्री को मारने की बात कही गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया था।

Similar Posts