< Back
लखनऊ
योगी आदित्यनाथ आज स्वदेश की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर
लखनऊ

योगी आदित्यनाथ आज स्वदेश की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर

स्वदेश डेस्क
|
23 May 2020 8:38 PM IST

लखनऊ / वेब डेस्क। स्वदेश ग्वालियर समूह डिजिटल के एक वेबिनार में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मई रविवार को सायं 4.30 से 5.30 तक स्वदेश की वेबसाइट एवं फेसबुक पेज पर ऑनलाइन संबोधन देंगे। वेबिनार का विषय 'कोरोना संक्रमण काल : सजगता से सफलता है। इस वेबिनार चर्चा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विषय से जुड़े हुए प्रश्न भी किए जाएंगे, जिनका वे समाधान भी बताएंगे। किसी भी व्यक्ति को कोई प्रश्न पूछना है तो वह पहले ही नवीन सविता के व्हाट्सएप नंबर #9425778188 पर भेज सकते हैं। वेबिनार को ऑनलाइन सुनने के लिए आप सभी से अनुरोध किया जाता है।

वेबसाइट - www.swadeshnews.in

फेसबुक पेज - www.facebook.com/dainikswadesh


Similar Posts