< Back
लखनऊ
यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पीएससी प्री परीक्षा 2024 के लिए तारीख घोषित

यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पीएससी प्री परीक्षा 2024 के लिए तारीख घोषित

लखनऊ

UPPSC Pre: यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पीएससी प्री परीक्षा 2024 के लिए तारीख घोषित

Gurjeet Kaur
|
15 Nov 2024 3:00 PM IST

उत्तरप्रदेश। यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। PCS प्री परीक्षा 2024 के लिए तारीख घोषित हो गई है। 22 दिसंबर को PCS प्री परीक्षा होगी। पहले 7 और 8 दिसंबर को 2 शिफ्ट में परीक्षा प्रस्तावित थी। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 22 दिसंबर को 2 शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक परीक्षा होगी।

छात्रों के समर्थन में UPPSC ने दो शिफ्ट में परीक्षा नहीं कराने का फैसल किया था। लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया था कि, UPPSC प्री और RO/ARO की परीक्षा एक ही दिन में होगी। फ़िलहाल पीएससी प्री के लिए तारीख घोषित हुई है। RO/ARO की परीक्षा से जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। आयोग द्वारा इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। पीसीएस परीक्षा में जोड़े गए नोर्मालिजेशन के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।

UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जानी थी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही थी।

दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित थे। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे थे। पीएससी की नई विज्ञप्ति के अनुसार भी 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

छात्रों की मांग थी कि, परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही पाली में कराई जाएं और नॉर्मलाइजेशन को हटाया जाए जबकि आयोग का कहना था कि परीक्षा सेंटर्स की कमी होने के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में भी सेंटर्स की कमी का हवाला देकर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था।

Similar Posts