< Back
लखनऊ
उप्र सरकार ने बदले गेस्ट हाउस के नाम, उत्तर प्रदेश सदन हुआ त्रिवेणी
लखनऊ

उप्र सरकार ने बदले गेस्ट हाउस के नाम, उत्तर प्रदेश सदन हुआ त्रिवेणी

स्वदेश डेस्क
|
7 Oct 2021 6:28 PM IST

अतिथि गृहों को पवित्र नदियों का नाम दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने त्रिवेणी संगम, गंगा, यमुना, सरयू, गोमती, अयोध्या और नैमिषारण्य को विशेष सम्मान दिया है। अतिथिगृहों के नाम के साथ पवित्र नदियों और तीर्थस्थलों का नाम जोड़कर सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि अपनी सांस्कृतिक धरोहरों और भारतीय संस्कृति को लेकर वह कितनी संवेदनशील है।


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रण में आने वाले, लखनऊ,नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के अतिथि गृहों के नाम बदलने को अपनी स्वीकृति दे दी है। उत्तर प्रदेश भवन,नई दिल्ली का नाम बदलकर अब उत्तर प्रदेश भवन 'संगम' नई दिल्ली होगा जबकि उत्तर प्रदेश सदन,नई दिल्ली अब उत्तर प्रदेश सदन 'त्रिवेणी',नई दिल्ली के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ का महात्मा गांधी मार्ग स्थित अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम बदलकर अति विशिष्ट अतिथिगृह 'साकेत' हो गया है।

ये है नए नाम -

डालीबाग, लखनऊ स्थित विशिष्ट अतिथिगृह का नाम बदलकर अब विशिष्ट अतिथि गृह 'यमुना' हो गया है। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य अतिथिगृह का नाम बदलकर अब राज्य अतिथि गृह 'गोमती' हो गया है जबकि मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह का नाम राज्य अतिथि गृह 'सरयू' हो गया है। बटलर पैलेस,लखनऊ में बने अति विशिष्ट अतिथिगृह के नाम के साथ नैमिषारण्य शब्द जुड़ गया है।

Similar Posts