< Back
लखनऊ
मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मां के निधन पर जताया शोक
लखनऊ

मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मां के निधन पर जताया शोक

स्वदेश डेस्क
|
18 Nov 2021 3:19 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से लखनऊ स्थित 9 मॉल एवेन्यू आवास पर भेंट किया। राज्यपाल ने अपनी तरफ से मायावती के मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।

मायावती की मां के निधन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शोक संवेदना व्यक्त करने और उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जानने पहुंची थी। इस दौरान बसपा अध्यक्ष ने अपने आवास को भी दिखाया। राज्यपाल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक शब्दों में अपनी बातों को रखा। राज्यसभा सांसद एवं बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि बीते 13 नवम्बर 2021 को बहन मायावती की पूज्य माता रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसी कारण से भेंट करने आई थी।

Similar Posts