< Back
लखनऊ
उपचुनाव में भाजपा की जीत पर यूपी के सीएम योगी बोले - जनता का बढ़ता हुआ विश्वास
लखनऊ

उपचुनाव में भाजपा की जीत पर यूपी के सीएम योगी बोले - जनता का बढ़ता हुआ विश्वास

Swadesh Digital
|
10 Nov 2020 7:47 PM IST

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के उपचुनाव और बिहार के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर साबित हुआ है कि 'मोदी हैं तो मुमकिन हैं।' उन्होंने कहा कि,बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के विकास एजेंडे की जीत हुई है, मोदी तथा योगी जी के प्रति जनता का जो बढ़ता हुआ विश्वास है ये उसकी जीत है। हमने सभी वादे पूरे किए हैं इसलिए जनता ने एक बार फिर से बीजेपी के प्रति अपना विश्वास दर्ज कराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'

Similar Posts