< Back
लखनऊ
समाजवादी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा हुआ उजागर: सिद्धार्थनाथ सिंह
लखनऊ

समाजवादी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा हुआ उजागर: सिद्धार्थनाथ सिंह

Swadesh Lucknow
|
28 May 2021 11:08 PM IST

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भ्रष्टाचार और घोटालों से भरी संस्कृति एक बार फिर सामने है। ट्विटरवीर अखिलेश और उनकी चापलूस मंडली का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया है। सरकार में रहते हुए मेधावियों और प्रतिभावान युवाओं का हक छीनकर रिश्तेदारों और करीबियों को नौकरी देकर काली कमाई करने की उनकी साजिशें बेपर्दा हो गई हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भ्रष्टाचार और घोटालों से भरी संस्कृति एक बार फिर सामने है। ट्विटरवीर अखिलेश और उनकी चापलूस मंडली का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया है। सरकार में रहते हुए मेधावियों और प्रतिभावान युवाओं का हक छीनकर रिश्तेदारों और करीबियों को नौकरी देकर काली कमाई करने की उनकी साजिशें बेपर्दा हो गई हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सहकारी बैंक में हुई भर्तियों में सपा के पूर्व एमएलसी (अब दिवंगत) के बेटे सुधीश कुमार यादव का नाम आना इसका ताजा उदाहरण है। जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सपाईयों के भ्रष्टाचार नेटवर्क का खुलासा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले में भी सपा पूर्व नेता फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पर उंगली उठाने वाले अखिलेश के नकारेपन को जनता देख रही है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी की हकीकत पूरी तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में किये गये घोटाले सामने आने के बावजूद उनके नेता झूठी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह की राजनीति उनकी ओर से की जा रही है उसका जवाब जनता उनको एक बार दे चुकी है और दूसरी बार भी देने को तैयार बैठी है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा नेताओं को अब समझ लेना चाहिये कि गलत काम का नतीजा हमेशा गलत ही होता है। उन्होंने सुझाव देते हुए सपाइयों से कहा है कि झूठ और फरेब की राजनीति करने से अब उनको बाज आना चाहिये।

Similar Posts