< Back
लखनऊ
विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार
लखनऊ

विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
15 Jan 2022 5:42 PM IST

बांदा। थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज पपरेंदा धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल जनक कुमार यादव, कांस्टेबल गुलाब गुप्ता गश्त को निकले थे। पपरेंदा चौकी के पास तीन लोग एक मोटरसाइकिल में झोला लिए दिखाई दिए। गाड़ी खड़ी करके पूछताछ की गई। जिसमें अभियुक्तों ने अपने नाम हामिद हुसैन पुत्र वाजिद हुसैन, जाकिर हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन निवासी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर व शहीद पुत्र हाजी उबेदुल रहमान निवासी मर्दननाका शहर बांदा ने अपना नाम बताया।

पास रखे झोले पर थानाध्यक्ष की निगाह पड़ी तो झोला खोलकर देखा जिसमें विस्फोटक सामग्री भरी थी। उसमें 28 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 196 फ्यूज, 500 ग्राम सुतली तलाशी के दौरान 14 हजार 850 रुपये, चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। एक मोटरसाइकिल बरामद होने पर चिल्ला पुलिस ने धारा चार/पांच विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 207 एमवी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। सी ओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने विस्फोटक सामग्री प्राप्त होने पर चिल्ला पुलिस की पीठ थपथपाई है। कहा कि पुलिस गश्त व सीमा पर तलाशी अभियान जारी रहेगा।

Similar Posts