< Back
लखनऊ
पाकिस्तान में बनीं 5 पिस्टल बरामद, मेरठ से आ रही बस से गिरफ़्तारी…
लखनऊ

कैसरबाग स्टेशन पर एसटीएफ ने महिला तस्कर को दबोचा: पाकिस्तान में बनीं 5 पिस्टल बरामद, मेरठ से आ रही बस से गिरफ़्तारी…

Swadesh Digital
|
12 March 2025 7:39 PM IST

बुर्का पहने हुए और चेहरे पर मास्क लगाए महिला के पास डेढ़ लाख रुपये भी मिले

लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन पर मेरठ से पहुंची रोडवेज बस में सवार एक संदिग्ध महिला को एसटीएफ ने पकड़ा है। उसके पास पाकिस्तान में बनी 5 पिस्टल बरामद हुई हैं। एसटीएफ के साथ महिला टीम भी थी। दरअसल, मेरठ रीजन के सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग पहुंचने वाली होती है कि अचानक कई लोग बस के अंदर इंटर करते हैं और एक महिला को धर दबोचा है। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच जाता है।

कुछ ही देर में पता चलता है कि एसटीएफ की टीम ने एक महिला को दबोचा है। महिला असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य बताई जा रही है। बाद में उसकी पहचान जौनपुर के रुदौली की रहने वाली मुस्कान तिवारी के रूप में हुई। वजीरगंज थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कैसरबाग बस स्टेशन पर सोहराब गेट डिपो की बस सुबह पौने सात बजे के कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचती है। बस स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाली थी कि अचानक सादे लिबास में कई लोग बस के अंदर चढ़ गए। बस में सफर कर रही एक अधेड़ महिला को चारों तरफ से घेर लिया। छानबीन शुरू कर दी।

यह देख बस में बैठे यात्री असमंजस में पड़ गए कि आखिर हुआ क्या है। इसके बाद पता चला कि स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बस में छापा मारा है। जिस महिला को पकड़ा है, वह संदिग्ध है। बुर्का पहने हुए और चेहरे पर मास्क लगाए हुए महिला सफर कर रही थी। स्टेशन पर मौजूद रोडवेज कर्मियों ने देखा कि महिला के पास से छानबीन में एसटीएफ ने 5 पाकिस्तानी पिस्टल और करीब डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

आनन-फानन में एसटीएफ की टीम महिला को अपने साथ लेकर बस स्टेशन से रवाना हो गई। गिरफ्तार महिला का नाम मुस्कान तिवारी बताया जा रहा है। वह जौनपुर के रुदौली की रहने वाली है। छानबीन में सामने आया कि महिला तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य है।

बस के चालक और परिचालक मुकेश एवं जाहिद ने बताया कि महिला मेरठ से बस में सवार हुई थी। महिला ने पहले तो बुर्का पहन रखा था, लेकिन रास्ते में बुर्का उतार दिया और चेहरे पर मास्क लगाकर सफर कर रही थी।

मेरठ से लखनऊ तक का 425 रुपए का टिकट भी लिया था। कैसरबाग पर सुबह पौने सात बजे बस पहुंची थी तो पहले ही शायद एसटीएफ को इसकी जानकारी रही होगी, इसलिए महिला टीम के साथ कई एसटीएफ के जवान बस में दाखिल हुए और महिला को अपने साथ ले गए।

Similar Posts