< Back
लखनऊ
अखिलेश का ऐलान, सपा की सरकार बनने पर मिलेगी समाजवादी पेंशन, जानिए क्या है लाभ
लखनऊ

अखिलेश का ऐलान, सपा की सरकार बनने पर मिलेगी समाजवादी पेंशन, जानिए क्या है लाभ

स्वदेश डेस्क
|
19 Jan 2022 4:26 PM IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18 हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा। पहले यह राशि छह हजार रुपये थी।

अखिलेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के संकेत दिये। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव लड़ूंगा तो आजमगढ़ की जनता से पूछकर फैसला लूंगा। उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेने वाली अपर्णा यादव को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। हमारी विचारधारा वहां फैलेगी। अखिलेश ने अपर्णा यादव के राष्ट्रवाद के बयान पर कहा कि वे खुद मिलिट्री स्कूल के पढ़े हैं। बचपन में मिलिट्री स्कूल में ही बिताया है। हमारे साथ के लोग सीमा पर खड़े हैं। उनको भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का विकेट नहीं गिरा रहे, चाहें तो और गिरा सकते हैं। अपर्णा पर कहा कि जिन्हें हम टिकट नहीं दे पा रहे उन्हें भाजपा दे रही है।

Similar Posts