< Back
लखनऊ
RJ Aalok बने Best Radio Jockey of India
लखनऊ

Lucknow से निकली आवाज़, देशभर में गूंजी पहचान: RJ Aalok बने Best Radio Jockey of India

Swadesh Digital
|
2 Jun 2025 7:31 PM IST

Lucknow: रेडियो और डिजिटल एंटरटेनमेंट की बदलती दुनिया में अगर किसी ने अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वह हैं RJ Aalok - एक ऐसा नाम जो अब सिर्फ Lucknow तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब 10 से ज्यादा शहरों में लोग RJ Aalok के सुपरहिट शो “All Okay Aalok” की मधुर धुन सुनकर जगते हैं।

2025 में बने India के Best Radio Jockey

RJ Aalok की आवाज़ में जो खनक है, जो ऊर्जा है, वह उन्हें बाकी रेडियो जॉकीज़ से अलग बनाती है। उनकी बातों में चुटीलापन, अंदाज़ में अपनापन और आवाज़ में दम है। यही कारण है कि उन्हें साल 2025 में India का Best Radio Jockey चुना गया है।


लेकिन RJ Aalok की पहचान सिर्फ रेडियो तक सीमित नहीं है, वह एक entertainer, voice-over artist, digital creator और event host भी हैं।

अपने शो मेंं बुला चुके हैं बॉलीवुड के कई दिग्‍गज सितारे

RJ Aalok के शो में अब तक कई फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री के दिग्गज आ चुके हैं। इनमें Akshay Kumar, Nawazuddin Siddiqui, Rakul Preet Singh, Rajkummar Rao, Shreya Ghoshal, Raftaar, Javed Ali, Zakir Khan और भी कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। उनकी सहज और दोस्ताना बातचीत का अंदाज़ ऐसा होता है कि बड़े से बड़ा स्टार भी खुलकर बात करता है।

View this post on Instagram

A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)

स्टेज पर भी अपना जलवा बिखेरते हैं RJ Aalok

रेडियो से बाहर निकलकर RJ Aalok अब कई बड़े ब्रांड लॉन्च, कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में एंकरिंग करते दिखते हैं। वह एक भरोसेमंद और दमदार स्टेज होस्ट बन चुके हैं। ऑटोमोबाइल्स के लिए उनका प्यार भी किसी से छुपा नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝗥𝗝 𝗔𝗮𝗹𝗼𝗸 𝗖𝗵𝗮𝘂𝗵𝗮𝗻 (@mirchiaalok)

बड़े ब्रांड्स के साथ मजबूत साझेदारी

RJ Aalok की डिजिटल पकड़ और 114K+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को देखते हुए, कई बड़े ब्रांड्स ने उनके साथ पार्टनरशिप की है—Kingfisher, LG, Sprite, Xiaomi, KIA Motors, India Gate, और VI जैसे नाम इसमें शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 𝗥𝗝 𝗔𝗮𝗹𝗼𝗸 𝗖𝗵𝗮𝘂𝗵𝗮𝗻 (@mirchiaalok)

अब बड़े पर्दे पर है नजर

फैंस अक्सर कहते हैं कि RJ Aalok का चेहरा Vicky Kaushal से मिलता है और इस तुलना को वह प्रेरणा के रूप में लेते हैं। उनका सपना है कि एक दिन वह Vicky के साथ स्क्रीन शेयर करें या उन्हें अपने पॉडकास्ट में बुलाएं। अब RJ Aalok का अगला कदम है अभिनय की दुनिया में उतरना और विजुअल मीडिया में अपनी जगह बनाना। चाहे रेडियो हो, स्टेज या स्क्रीन - एक बात तय है कि वह स्टार बनने की सही राह पर हैं।

Similar Posts