< Back
लखनऊ
रुण गाबा बने आईजी लखनऊ, जोगिंदर कुमार अब प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर…
लखनऊ

धड़ाधड़ तबादले, 11 आईपीएस इधर से उधर: रुण गाबा बने आईजी लखनऊ, जोगिंदर कुमार अब प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर…

Swadesh Digital
|
12 May 2025 12:25 PM IST

दो दिन पहले ही योगी सरकार ने 2 आईएएस और 18 पीसीएस अफसरों के किए थे ट्रांसफर

लखनऊ। योगी सरकार ने नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को आईजी लखनऊ के पद पर तथा जोगिंदर कुमार को आईजी कानपुर से पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र पद पर किया गया स्थानान्तरण रद्द करते हुए उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ वापस भेजा गया है।

अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट हरीश चन्द्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के पद पर भेजा गया है। अपर पुलिस आयुक्त आगरा कमिश्नरेट संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार के पद पर स्थानान्तरण दिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार प्रदीप गुप्ता को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार भेजा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार के अतिरिक्त प्रभार में कटौती करते हुए हेमंत कुटियाल को केवल पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ का प्रभार दिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौमतबुद्धनगर राम बदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है। रमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक्स को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया।

बता दें कि अभी 8 मई को ही योगी सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों और 18 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। हाल ही में केंद्र सरकार की प्रति नियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया है। युवा आईएएस अधिकारी दीक्षा जोशी का हरदोई से ट्रांसफर कर संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है।

Similar Posts