< Back
लखनऊ
उप्र से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी
लखनऊ

उप्र से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी

Swadesh Digital
|
7 Sept 2020 7:55 PM IST

लखनऊ। यूपी से उत्तराखंड के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन निगम प्रशासन जल्द ही यूपी से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी कर रहा है।

उत्तराखंड परिवहन से हरी झंडी मिलने के बाद निगम प्रशासन अब शासन को प्रस्ताव भेजकर बस संचालन की मंजूरी लेगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार बताते है कि अनलॉक में अंतर्राज्जीय यूपी रोडवेज बसों का संचालन बंद है। ऐसी स्थिति में बस संचालन शुरू करने के पहले दोनों राज्यों से अनुमति लेना पड़ता है।

उत्तराखंड सरकार ने बस संचालन की अनुमति दे दी है। अब परिवहन निगम सौ बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाकर यूपी सरकार से अनुमति लेगा।

राजस्थान की बसें यूपी आने की तैयारी में

राजस्थान परिवहन की बसें अपने पड़ोसी राज्यों यूपी और मध्यप्रदेश के बीच बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान पांच महीनें से बसों का संचालन बंद है। ऐसी स्थिति में यूपी की बसें जिन राज्यों के बीच बस समझौता हुआ है वहां संचालन करने के लिए निगम प्रशासन सरकार के फैसले के इंतजार में है।

Similar Posts