< Back
लखनऊ
Jeeva Murder Case : पुलिस करेगी आरोपी विजय से पूछताछ, पांच दिन की मिली रिमांड
लखनऊ

Jeeva Murder Case : पुलिस करेगी आरोपी विजय से पूछताछ, पांच दिन की मिली रिमांड

स्वदेश डेस्क
|
14 Jun 2023 6:30 PM IST

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जीवा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराये जाने वाली याचिका नामंजूर कर दी

लखनऊ/वेबडेस्क। कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के मामले आरोपित विजय से पूछताछ के लिए पुलिस को पांच दिन की कस्टडी रिमांड मिलने की खबर है। पुलिस अब उसके पास से बरामद हुई पिस्टल, सप्लायर से हत्या में प्रयुक्त रिवाॅल्वर लेने और मास्टरमाइंड के बारे में पूछताछ करेगी।

पुलिस के मुताबिक, प्रारांभिक पूछताछ में आरोपित विजय ने अपने बयान बताया था कि वह नेपाल के काठमांडू स्थित एक होटल में काम करता था। कथित तौर पर सुपारी देने वाले से उसकी मुलाकात उसी होटल में हुई थी। हालांकि उसने अभी तक उसका नाम नहीं बताया है। इसके अलावा यह भी बताया था कि जिस रिवाॅल्वर से जीवा की हत्या की गई है, वह बिहार के मुंगेर से ली गई थी। घटना वाले दिन उसने ओवरब्रिज के नीचे बने एक शौचालय में जाकर अधिवक्ता की ड्रेस पहनी थी। हालांकि यह सब बयान में उसने बताया है। अब पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर इसके बारे में तस्दीक करेगी कि वह सच बोल रहा है या फिर उसके द्वारा उन्हें गुमराह तो नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जीवा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराये जाने वाली याचिका नामंजूर कर दी थी। कोर्ट ने याची वकील को छूट भी दी कि आगे यदि उसे लगे कि जांच सही नहीं हो रही है तो इसके लिए वह नई याचिका दायर कर सकते हैं।

Similar Posts