< Back
लखनऊ
यूपी की पॉलिटिक्स में ओवैसी की एंट्री, राजभर से की मुलाकात
लखनऊ

यूपी की पॉलिटिक्स में ओवैसी की एंट्री, राजभर से की मुलाकात

स्वदेश डेस्क
|
16 Dec 2020 3:20 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एंट्री की तैयारी कर रहे है। आज बुधवार को वह लखनऊ पहुंचे और भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को भावी चुनावों में गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।

बिहार के विधानसभा में मिली कामयाबी को उत्तर प्रदेश में दोहराने के इरादे से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिशें शुरु कर दी है।यहां पहुंचकर ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। ओवैसी और राजभर ने प्रदेश के भीतर कुछ सीटों पर सटीक समीकरण से जीत हासिल करने की भी भविष्यवाणी की।इस दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मन्नान ने भी अपनी पार्टी छोड़ते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी से भेंटकर पार्टी की सदस्यता ले ली।




Similar Posts