< Back
लखनऊ
मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना टीका, बेटे अखिलेश ने बताया था भाजपा की वैक्सीन
लखनऊ

मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना टीका, बेटे अखिलेश ने बताया था भाजपा की वैक्सीन

स्वदेश डेस्क
|
7 Jun 2021 3:22 PM IST

लखनऊ/गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पाल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने की तस्वीर सामने आते ही उके बेटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना शुरू हो गई। बता दें की 2 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले सपा अध्यक्ष ने इसका विरोध किया था।

उन्होंने मीडिया में विवादित बयान देते हुए कहा था की 'मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूं। हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।' अखिलेश के इस बयान के बाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था की वे पूर्ण परीक्षण होने के बाद कोरोना का टीका लगवाएंगे।


Similar Posts