< Back
लखनऊ
मंत्री नंद गोपाल बांदा और चित्रकूट में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा
लखनऊ

मंत्री नंद गोपाल बांदा और चित्रकूट में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

Swadesh Lucknow
|
16 May 2021 7:43 PM IST

मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सोमवार को बांदा और चित्रकूट जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सोमवार को बांदा और चित्रकूट जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

मंत्री नन्दी सोमवार को 10.45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से बांदा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। दिन में 11.00 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर 12.45 बजे चित्रकूट पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 12.55 बजे कोविड हॉस्पिटल खोह, चित्रकूट का निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं को देखने के बाद मंत्री नन्दी चित्रकूट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Similar Posts