< Back
लखनऊ

लखनऊ
मायावती ने बताया बसपा किन मुद्दों पर लड़ रही चुनाव, ट्वीट कर कही ये...बात
|25 Feb 2022 5:30 PM IST
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बसपा जनहित के मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सही नीयत व नीति से काम कर रही है। यूपी में सन 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर लोगों को भरोसा हो।
उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है।