< Back
लखनऊ
अब कम समय में पूरी होगी यात्रा, लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बनेंगी सुपरफास्ट
लखनऊ

अब कम समय में पूरी होगी यात्रा, लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बनेंगी सुपरफास्ट

स्वदेश डेस्क
|
1 Oct 2021 5:30 PM IST

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए 09022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अब सुपरफास्ट बनाकर चलाएगा। सुपरफास्ट बनने से लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनें अब बदले नम्बर से चलेंगी। इसके अलावा शुक्रवार से कई ट्रेनों को नई समय सारिणी से चलाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए लखनऊ-जंक्शन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदलते हुए अब नए नम्बर से संचालित किया जाएगा। इनमें ट्रेन नम्बर 09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में बदले नम्बर 20921 से चलाया जाएगा। ट्रेन नम्बर 09022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को बदले नम्बर 20922 से संचालित किया जाएगा।

बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस -

इसी तरह से 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को बदले नम्बर 20941 से संचालित किया जाएगा। वापसी में ट्रेन नम्बर 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस को बदले नम्बर 20942 से चलाया जायेगा।

बदले समय से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें -

रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार से 05044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया है। इससे काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से लखनऊ के लिए सुबह 11:45 बजे की जगह 30 मिनट पहले ही 11:15 बजे छूटेगी। यह ट्रेन हल्द्वानी से दोपहर 12:02 की जगह 11:45 और लालकुआं से 12:40 बजे की जगह 12:30 बजे छूटेगी।

इसी तरह से 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 10:45 बजे की जगह 10:40 बजे रवाना होगी। लखनऊ-भोपाल गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05307) लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे की जगह 10:40 बजे छूटेगी।

Similar Posts