< Back
लखनऊ
लखनऊ की हवा दिल्ली से ज्यादा जहरीली, जानें यूपी के अन्य शहरों का हाल
लखनऊ

लखनऊ की हवा दिल्ली से ज्यादा जहरीली, जानें यूपी के अन्य शहरों का हाल

Swadesh Digital
|
9 Oct 2020 12:16 PM IST

लखनऊ। लखनऊ में वायु प्रदूषण में गुरुवार की तुलना में 10 प्वाइंट की कमी आई है लेकिन यहां की हवा दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित है। लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 250 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकाॅर्ड हुआ है जबकि दिल्ली में एक्यूआई 208 माइक्रोग्राम रही।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानीटरिंग में लखनऊ में एक्यूआई एक दिन पहले बुधवार को 260 माइक्रोग्राम थी। गुरुवार को घटकर 250 हो गई। हालांकि लखनऊ देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नौवें स्थान पर रहा लेकिन दिल्ली-कानपुर की तुलना में बहुत ज्यादा प्रदूषण रिकाॅर्ड हुआ।

कानपुर में एक्यूआइ 219 माइक्रोग्राम रिकार्ड किया गया। वहीं देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में मुरादाबाद पहले स्थान पर रहा। वहां पर एक्यूआई 296 माइक्रोग्राम रिकाॅर्ड हुई है। दूसरे स्थान पर मेरठ (286) व तीसरे स्थान पर बागपत (284) शहर रहा।

एक्यूआई की स्थिति

शहर एक्यूआई

मुरादाबाद 296

मेरठ 286

बागपत 284

भिवाड़ी 279

यमुनानगर 275

आगरा 272

बुलंदशहर 265

मुजफ्फरनगर 253

लखनऊ 250

गाजियाबाद 236

Similar Posts