< Back
लखनऊ
जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद
लखनऊ

जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

Swadesh News
|
17 March 2021 4:28 PM IST

  • - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुम्भ को लेकर लिए गए त्वरित निर्णय को बताया सराहनीय

देहरादून/वेब डेस्क। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं दर्शन साधु समाज के अध्यक्ष जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज ने बुधवार को देहरादून प्रवास के दौरान उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आमंत्रण पर उनके आवास पर जाकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के मंगल की कामना की। महामंडलेश्वर ने कहा कि तीरथ सिंह रावत उनके प्रचारक जीवन के पुराने साथी हैं। तीरत रावत एक गहरी सोच समझ एवं धीर-गंभीर व्यक्तित्व के धनी हैं। महामंडलेश्वर ने कुंभ के संदर्भ में उनके द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि कुंभ निर्विघ्न और पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न होगा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाराजजी को समय-समय पर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन देते रहने का निवेदन किया है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आमंत्रण पर उनके आवास पर भी महाराजजी ने जाकर भेंट की। उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की और कहा उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की 4 वर्ष की उत्तराखंड सरकार में भ्रष्टाचार का कोई भी छोटा सरकार के ऊपर नहीं लग सका है। आगे भी पूर्ण इमानदारी से यह सरकार काम करती रहेगी।

महामंडलेश्वरजी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में देश का मान सम्मान गौरव आज दुनिया में आगे बढ़ाया है।

Similar Posts