< Back
लखनऊ
मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत लगेगा जॉब फेयर, 3700 युवाओं को मिलेगी नौकरी
लखनऊ

मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत लगेगा जॉब फेयर, 3700 युवाओं को मिलेगी नौकरी

स्वदेश डेस्क
|
6 Oct 2022 7:59 PM IST

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 10 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में अप्रेन्टिस व रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें 39 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। इन 39 कम्पनियों में कुल 3700 से अधिक पदों पर चयन होना है।

प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 39 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 29000 रुपये तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता व तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना होगा। एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास हैं, वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आईटीआई, डिप्लोमा आदि के अभ्यर्थी भी इस मेले में आकर रोजगार के अवसर पा सकते हैं।

Similar Posts